चंदौली।नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्मा बाँध सुरहुरिया गांव के समीप बेलोरो की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंता जनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज़ के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को लगी पूरे घर मे कोहराम मच गया।
वही स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक के छोटे छोटे व उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वो अपने परिवार का अकेले भरण पोषण करने वाला व्यक्ति था। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।