चंदौली । चकिया कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर बाड़े गांव में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम में टेंट का काम करते समय एक किशोर करेंट की चपेट में आ गया घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । इससे वहा मौजूद लोगों में कोहराम मच गया । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते है कि सिकंदरपुर गांव स्थित हरिपुर बाड़े गांव में शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन था । शनिवार को संतोष चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र गणेश चौरसिया टेंट का सामान हटा रहा था । इसी दौरान टेंट का पाइप हटाते समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गया । इससे पाइप में करेंट उतर जाने से किशोर छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा । ग्रामीण आननफानन में उसे लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे । यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना से किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया ।उनका रो रोकर बुरा हाल रहा ।