32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चंदौली में बड़ा हादसा: कंटेनर के बाद बुलेट में उतरा करेंट, दो युवक की जिंदा जलकर मौत

- Advertisement -


चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया गांव के समीप सोमवार को सड़क से गुजर रही कंटेनर
हाई टेंशन तार कि चपेट में आ गयी। कंटेनर में करंट उतरता देख चालक मौके से कूदकर फरार हो गया। इसी दौरान कंटेनर के पास से एल्मुनियम का दरवाजा दो बुलेट सवार युवक गुजर रहे थे कि उनका दरवाजा कंटेनर में टच हो गया। और देखते ही देखते बुलेट दोनों युवकों के साथ आग का गोला बन गयी। घटना में दोनों युवक जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पहुचे एएसपी व सीओ ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल सुनील यादव व शांतनु सोमवार की दोपहर बुलेट से एल्युमिनियम का दरवाजा लेकर आ रहे थे। कटरियां गांव में सड़क पर पहले से ट्रक खड़ा था। ट्रक हाईटेंशन तार को टच कर रहा था और उसकी बाड़ी में करेंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही एल्युमिनियम का दरवाजा ट्रक की बाड़ी से सटा वैसे ही अचानक बुलेट में आग लग गई। बुलेट चंद सेकेंड में आग का गोला बनकर जलने लगी
इससे सुनील और शांतनु को भागने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए वहीं बुलेट पर दो लोगों को जिंदा जलते देख अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर वाराणसी की रामनगर पुलिस के साथ ही चन्दौली की अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहुँच गई। वहीं सूचना के बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर टेंडर की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
घटना की गंभीरता को देखते एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह और सीओ दीनदयाल नगर भी पहुँच गए। आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि 18 मई। को ही मृतक सुनील यादव की शादी होने वाली थी। लेकिन दर्दनाक हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल दी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights