चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख़्याजा गांव के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय किशोरी का क्षत- विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि बसनी जंसो की मड़ई गांव निवासी संजय गुप्ता की पुत्री चंदा गुप्ता 18 वर्ष सुबह अपने घर से दुकान जा रही थी। जैसे ही वो रेलवे फाटक पर क्रासिंग पार कर रही थी। कि अचानक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गयी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस बाबत जीआरपी प्रभारी चंदौली विद्यासागर ने बताया कि गंजख़्यावजा रेलवे फाटक क्रासिंग पर एक युवकी की क्षत विक्षत शव मिला है। परिजनों ने कपड़े के आधार पर शिनाख्त किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।