सकलडीहा। गांजा की तस्करी लग्ज़री गाड़ियों से जोरों पर हो रहा है। मुखबीर की सूचना क्राइम ब्रांच की टीम धीना पुलिस के साथ इमिलिया तिराहा पर वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इसी बीच नीले रंग की वीआईपी कार आते देख पुलिस ने टार्च जलाकर रोकने का ईशारा किया। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान करीब आठ लाख की अवैध गांजा व एक तमंचा और कारतूस व कार बरामद किया। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने स्वाट टीम के साथ पूछताथ के बाद तस्कर को न्यायालय से जेल भेज दिया।
गाजीपुर जनपद के थाना भावर अर्न्तगत परसदा गांव निवासी अरविंद यादव उड़ीसा से छत्तीशगढ़ की नंबर लगी नीले रंग की वीआईपी गाड़ी से करीब 75 किलो गाजा कीमत आठ लाख की सीट के अंदर छुपाकर वाराणसी हरहुआ जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर स्वाट व सर्विलांस टीम धीना पुलिस के साथ इमिलिया तिराहे के पास वाहनों की जांच में जुटी थी। सामने से तेज रफ्तार में आ रही नीले रंग की वाहन को टार्च जलाकर रूकने का ईशारा किया। पुलिस को देख तस्कर भागने लगा। जिसे स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत आठ लाख की गांजा व तंमचा कारतूस व कार के साथ एक तस्कर को स्वॉट व सर्विलांस टीम के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में अजीत सिंह स्वाट प्रभारी, एसआई सतेन्द्र विक्रम सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,थाना प्रभारी विपिन सिंह,एसआई शिवशंकर सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, घनश्याम वर्मा, सूरज सिंह, देवेन्द्र सरोज, गणेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट में….
फोन से गांजा भरी गाड़ी छोड़ने का मिलता था लोकेशन
पकड़ा गया गांजा तस्कर अरविंद यादव कार लेकर उड़ीसा के जयपुर में एक होटल में रूकता था। होटल से गाड़ी जाती थी। फिर गांजा भरकर तस्कर के हवाले कर दिया जाता था। स्लीपर सेल की तरह तय लोकेशन पर गाड़ी में चाभी छोड़कर चला जाता था। मुनाफे में दस से बीस हजार रूपया प्रति टीप मिलता था। चंदौली मंडी समिति के पास वाहन चेंकिग होने पर गाड़ी घुमाकर तस्कर धीना से बलुआ होते हुए वाराणसी जाते समय स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।