चंदौली। मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जिला आपूर्ति कार्यलय के समीप प्राचीन हनुमान मंदिर में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में मंदिर की दीवाल पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने चालक को पकड़कर तत्काल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुचे कोतवाल शेषधर पांडेय ने चालक व वाहन को कब्जे में कर कोतवाली ले आए।संयोग अच्छा रहा कि मंदिर के अंदर पुजारी व अन्य लोग नही थे।नही तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।
बताते है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव निवासी खरपत राम अटल सेतु ब्रिज से अपनी वाहन ले कर निचे उतर रहे थे। अभी अचानक उनकी वाहन पिकअप अनियंत्रित हो गयी। और सकलडीहा रोड जिला आपूर्ति कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर में जोरदार टक्कर मार दिया।इससे मंदिर का दीवाल पूरी तरीके से छतिग्रस्त हो गया। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जूट लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए। घटना स्थल पर पहुचे सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने चालक व वाहन को पकड़कर कोतवाली ले आये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पिकअप द्वारा हनुमान मंदिर में टक्कर हो गया था घटना में मंदिर का दीवाल छतिग्रस्त हो गया है।जिसको बनवाया जा रहा था।