चंदौली सैयदराजा अंतर्गत नगर पंचायत पोखरे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत पोखरे में युवक का शव उतराया मिला है युवक काले रंग का टी-शर्ट पहना हुआ हैं। जिसकी उम्र 32 साल हैं। शव का शिनाख्त नही हुआ है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक का शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचित किया जाएगा।