रमरयाज के बाद कार से शराब बरामद, हिंगुतरगढ़ में भी की छापेमारी
Young Writer, धानापुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ धानापुर पुलिस ने चलाए गए अभियान में 835 लीटर शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने रमरजाय के पास अवैध शराब के साथ एक तस्कर को भी धर-दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह हिंगुतरगढ़ से शराब लेकर नौबतपुर जा रहा था।
बताते हैं कि अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष धानापुर सत्येन्द्र विक्रम सिंह मय पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह रात्रि करीब एक बजे रात्रि को रमरजाय हनुमान मंदिर के पास मौजूद थे। इसी बीच कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी जिसका नंबर यूपी 67 एक्स 5268 से एक व्यक्ति वाहन में धानापुर की तरफ से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की तरफ लेकर जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस रमरजाय हनुमान मंदिर के सामने ही धानापुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगी, तभी एक चार पहिया वाहन आता हुआ दिखाई दिया। वाहन को टार्च की रोशनी जलाकर रुकने का इशारा किया गया कि पुलिस बल को देखकर चालक वाहन को मोड़कर भागना चाहा, तभी उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया। वाहन चालक ने अपना नाम हर्षवर्धन सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्राम अमादपुर बताया। बताया कि शराब की पेटियां ग्राम हिंगुत्तरगढ़ में रोशन सिंह ने उपलब्ध कराया था। हिंगुतरगढ़ के रोशन सिंह व सुमित कुमार अवैध शराब का व्यवसाय को करते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस दल ने हिंगुतरगढ़ पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा, जहां मौजूद दो लोग अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले। पोल्ट्री फार्म के बने कमरे में हम पुलिस बल द्वारा प्रवेश किया गया तो उक्त कमरे में शराब की पेटियां रखी बरामद हुयी। उक्त मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी।