चन्दौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी थी घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक युवक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी वही दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर के परिजन युवक को लेकर सदमे में है।
बताते हैं कि चंदौली के बबुरी रोड निवासी पवन सिंह 18 वर्ष रूद्र प्रताप सिंह 15 वर्ष बाइक से मुगलसराय गए थे। घर लौटते समय विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए अवस्था में आसपास के लोगों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर पर दिया।जहा इलाज़ के दौरान रुद्र प्रताप की मौत हो गयी।वही पवन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। रुद्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत से आस पास सहित परिजन सदमे में है।