Young Writer, शहाबगंज। थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के पास रविवार की देर रात बोलेरो ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गयी । हादसे में बोलेरो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी । उसमे बैठे सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज चल रहा है ।

बताते है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी गांव निवासी अश्वनी कुमार 30 वर्ष , व प्रेम प्रकाश 38 वर्ष शहाबगंज अपनी रिश्तेदारी में गए थे , देर रात अपने निजी वाहन बोलेरो से घर जा रहे थे । जैसे ही दोनों नौडीहा गांव के पास पहुचे की उनकी वाहन अनियंत्रित हो गयी
और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गयी । घटना ने दोनों युवक लहूलुहान हो गए । तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों युवकों को छतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उनका इलाज चल रहा है ।