पत्रकार भवन निर्माण के लिए विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल
Young Writer, डीडीयू नगर। पत्रकार समाज का दर्पण होता है। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ ने देश के विकास व पुनर्निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पत्रकार समय की परवाह न करते दिन-रात अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को सूचनाएं उपलब्ध कराते रहते हैं। उक्त बातें विधायक रमेश जायसवाल ने गुरुवार को अपने आवास पर भवन निर्माण के लिए पत्र प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कही।
इस दौरान विधायक ने कहा कि कलम की ताकत तलवार से भी बड़ी होती है। कलम एक ऐसी चाभी है जिससे सभी ताले खोले जा सकते हैं। ऐसे में पत्रकार साथियों के समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। कहा कि पत्रकार भवन निर्माण के लिए हर संभव प्रयास होगा। विधायक ने तत्काल ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र को मोबाइल पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार भवन निर्माण समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर नगर में पत्रकार भवन निर्माण के लिए एक पत्रक सौंपा। पत्रकारों ने विधायक को अवगत कराया कि मुगलसराय को जनपद की हृदयस्थली भी कहा जाता है। वहां पर अभी तक पत्रकारों को बैठने, चर्चा व गोष्ठी कार्यक्रम के लिए कोई स्थाई भवन नहीं है। मांग किया कि शीघ्र ही नगर में स्थान चिह्नित कर पत्रकार भवन के लिए आवंटित कराया जाय, जिससे कि पत्रकारों को अपने किसी कार्यक्रम, समारोह व पत्रकार वार्ता के लिए कहीं अन्य ना जाना पड़े। प्रतिनिधीमंडल में करूणा पति तिवारी, एखलाक अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, निजाम बाबू, रामकृष्ण तिवारी, रमेश यादव, बिरला शंकर सिंह, राजन सिंह, संदीप कुमार, रंधा सिंह चौहान, दीपक कुमार, सुनील यादव आशाराम यादव, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।