चंदौली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से मिला और उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बुके देकर बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि नव आगन्तुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। जिस पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खुशी व्यक्त की। जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि शिक्षकों की कई सारी समस्याएं हैं जिसमे मुख्य रूप से चयन वेतनमान का जो अब ऑनलाइन करने का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त है जिस पर नवागत बीएसए ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याएं निर्धारित समय मे त्वरित निस्तारित की जाएंगी। साथ ही संगठन से सामंजस्य बैठाकर शासन द्वारा प्राप्त सभी निर्देशों को का पालन किया जाएगा और जनपद को आप सभी के सहयोग से निपुण जनपद बनाने के लक्ष्य को साकार किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों अनुचरों को रंगों के पावन त्योहार होली की ढ़ेरो बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय, प्रेम शंकर मिश्रा, सर्वेश नंदन आदि उपस्थित रहे।