37.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

बलुआ प्रभारी निरीक्षक की पहल पर एक–दूजे के हुए प्रेमी युगल

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। समाधान दिवस पर पुत्री की खोज में आयी बुढी मां व भाई को बलुआ प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की पहल से बेटी के साथ साथ दामाद और समधी भी मिल गये। जिससे बेटी खोज रही मां और उसके सभी परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए इंस्पेक्टर की पहल को सराहा।
दरअसल शनिवार को बलुआ थाना परिसर में आयोजित होने वाले समाधान दिवस पर धानापुर थाना क्षेत्र की बुढी महिला सुभवन्ती अपने पुत्र सूरज के साथ प्रार्थनापत्र लेकर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के पास पहुंची और चार दिन पहले अपनी बीटिया को बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर रामगढ निवासी रोशन पुत्र श्रवण द्वारा भगा कर अपने घर ले आने की बात बताई। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल शिवचन्द्र सरोज को भेजकर उक्त लड़की सहित आरोपी रोशन व उसके माता लक्षना देवी, पिता श्रवण को थाने बुलवा लिया। जहां दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने लगा। जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने पहल करते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर बालिग लड़के और बालिग लड़की की आपसी सहमति को परिजनों से बताते हुए उन्हें शादी करने के लिए तैयार किया। इसके बाद थाना परिसर में ही लड़की लक्ष्मी व लड़का रोशन एक दूसरे को जयमाल डालकर और मिठाई खिलाकर शादी की रस्म पूरी की। इसके बाद इंस्पेक्टर ने धार्मिक रीति रिवाज से शादी करने के लिए मन्दिर व न्यायालय जाने की बात दोनों पक्षों से लिखित में लेकर घर भेज दिया, जिससे उपस्थित लोगों ने प्रभारी निरीक्षक के पहल की सराहना किया। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, लेखपाल बिकास सिंह, ग्राम प्रधान सुशील कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights