चंदौली। बिजली विभाग ने बुधवार को अधिशासी अभियंता विपिन कुमार के नेतृत्व में मास रेड के तहत रेमा मोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जहा अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायादारों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ ही 30 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि मास रेड अभियान के तहत बिजली विभाग की तीन टीम गठित की गई थी। विभाग की ओर से बिजली चेकिंग में 02 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही जिनके ऊपर लगभग 9.10 लाख का बिजली बिल बकाया था। ऐसे 30 घरों की बिजली काटी गई। चेकिंग के दौरान करीब 1.02 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। साथ ही 15 उपभोक्ताओं का कुल 18 कि0वा0 बढाया गया एवं 6 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है। कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।