इलिया। थाना क्षेत्र के मालदह पुल से बुधवार की देर शाम को वाहन चेकिंग के दौरान डीएपी लदे वाहन को पुलिस थाने ले आयी। वही सूचना पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दूबे ने दो अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
बुधवार की देर शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज इलिया थाना के सिपाहियों के साथ मालदह पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मालवाह वाहन यूपी 01 जीई 7778 आता दिखाई दिया। वाहन को रोककर जांच पड़ताल किया गया तो उसपर 70 बोरी डीएपी लदी पायी गयी। उर्वरक के बारे में पूछताछ किया गया तो वाहन चालक व उर्वरक ले जाने वाला संतोषजनक ज़वाब नहीं दे पाया। उर्वरक का अन्तर प्रांतीय तस्करी का मामला प्रतीत होता देख उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद व जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दूबे को सूचित किया। वहीं वाहन सहित चालक व उर्वरक ले जा रहे व्यक्ति को थाने ले आये। जिला कृषि अधिकारी ने वाहन चालक नागेन्द्र कुमार निवासी गंगापुर थाना बेलाय कैमुर बिहार तथा उर्वरक ले जा रहे व्यक्ति रोशन कुमार सिंह निवासी बसनी थाना कर्मछबाटी कैमुर बिहार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वहीं वाहन व उर्वरक को सीज कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दूबे ने बताया कि उर्वरक खरीदने व खतौनी पेश नहीं करने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

