चंदौली। एसआरबीएस की ओर से शुक्रवार की रात जिला पंचायत काम्पलेक्स परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों को विद्यालय के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया। इसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां पर बच्चे होने विविध कार्यक्रम प्रस्तुति की गई, वहीं प्रोजेक्टर के जरिए स्कूल की ओर से बालिकाओं व युवतियों शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि जनपद के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एसआरबीएस विद्यालय की स्थापना की गई है। यही नहीं विद्यालय में महिला महाविद्यालयों की भी व्यवस्था है ताकि वे स्वच्छ व सुरक्षित माहौल में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकें। वार्षिक परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार धनराशि भी प्रदान की जाती है।

प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने कहा कि चंदौली धान के कटोरे के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब यहां के बेटियां उच्च शिक्षा हासिल करके देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। इस कड़ी में एसआरसीएस अपनी महति भूमिका निभा रहा है, जिससे स्कूल के प्रति अभिभावकों का विश्वास मजबूत हुआ है। कहा कि विद्यालय को विकसित करने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान जन्मेजय सिंह ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ सके। इस दौरान हरिश्चंद्र अग्रहरि, आनंद सिंह, हरेंद्र सिंह, उज्जवल नारायण सिंह, नितेश सिंह, संजय कुमार, सत्य पति उपस्थित रहे।