चंदौली/डीडीयू नगर गाजीपुर जिले के दिलदार नगर से छह माह पहले गायब किशोरी सोमवार को डीडीयू स्टेशन पर भटकती हालत में मिली चाइल्ड लाइन के काउंसिलिंग करने पर किशोरी ने अपहरण की दास्तां सुनाई। बताया कि छह माह पहले उसका अपहरण कर बदमाश अहमदाबाद ले गए। और उसको छह माह तक उसे एक कमरें में रखा और किसी से न बताने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
दरसअल सोमवार को दोपहर में केस वर्कर रंजना यादव स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी बीच 16 वर्षीय किशोरी घबराई हुई दिखाई दी। किशोरी को चाइल्ड लाइन में लाकर काउंसिलिंग की गई। यहां उसने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है। 11 जून 2025 को दिलदारनगर बाजार में सामान खरीदने निकली थी। इसी बीच चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। और पिस्टल दिखाकर चार पहिया वाहन से पहले बनारस ले गए। इसके बाद ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद ले गए। कैश नामक युवक ने छह माह तक एक कमरें में रखा। और हमेशा उसे डराता धमकाता रहता था। वहां के लोगों को शक होने पर अपहरणकर्ता मुझे पुणे ले जाने के लिए ट्रेन से स्थानीय रेलवे स्टेशन ले आया। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर उससे अलग हो गई। चाइल्ड लाइन रंजना यादव ने बताया कि इसकी सूचना गाजीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मंगलवार की दोपहर में दिलदारनगर पुलिस किशोरी के मां बाप के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि किशोरी के गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज हैं। यहां कागजी कार्रवाइ के बाद पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई दिलदार नगर पुलिस करेगी।

