नियामताबाद।अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव के समीप रिंग रोड पर पिछले दिनों लगभग 500 बंदर गाड़ी से लाकर छोड़ दिए जाने से आधा दर्जन गांवों में उत्पाद मचाए हुए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव के समीप पर 5 दिन पूर्व रात में लगभग 500 बंदरों से भरे वैन से लाकर रिंग रोड पर छोड़कर चले गए। यह बंदर क्षेत्र के सदलपुरा,चंदौली खुर्द, कोरी, तारापुर, जीवनपुर, संघति,महेवा सहित आधा दर्जन गांवों में झुंड के झुंड पहुंचकर घरों से लेकर छतों तक उत्पाद मचाए हुए हैं। घर में पानी टंकी का लगी टोटी उखाड़ दे रहे हैं। तो घरों में घुसकर समान तितर बितर कर दे रहे हैं घर पर रखे सामान भी इधर-उधर फेंक दे रहे हैं। आए दिन महिलाओं से लेकर बच्चों को काट ले रहे हैं। जिससे पूरी तरह ग्रामीण परेशान हो आ चुके हैं। इसको लेकर क्षेत्र के कुंज बिहारी सिंह, गुड्डू भाई, बुद्धन सिंह,प्रदीप गोंड, सूबेदार सिंह, उमाशंकर यादव, राजेश सिंह सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।इसको लेकर पूछे जाने पर रेंजर राम नारायण ने बताया कि शासन द्वारा हम लोगों को शासनादेश मिला है कि बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी से वन विभाग को मुक्त किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निकाय अध्यक्ष की होगी।