चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के कांटा गांव में रविवार को बंद कमरे में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि काटा गांव निवासी मंजय कुमार किसानी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जो अपने बच्चों के साथ किसी काम से खेत पर गया था। इस दौरान उसकी पत्नी मनसा देवी 35 वर्ष किसी कारणवश कमरे के अंदर साड़ी का फंदा गले मे डालकर लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मंजय कुमार जब अपने बच्चों के साथ खेत से वापस घर लौटा तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया वही बच्चे दहाड़े मारकर रोने लगे रोने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि एक विवाहिता दो महीने से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसने बंद कमरे फांसी लगा ली घटना में उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट——-
बच्चों के रोने से ग्रामीण की आँखे हुई नम
चंदौली। काटा गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली विवाहिता अपने पीछे एक बेटी व चार बेटे को पीछे छोड़ गई। जो बस एक टक अपने माँ को देखकर रोते जा रहे थे जिसके रोने से वहाँ मौजूद ग्रामीणों की आँखे नम हो गई।