नया ट्रांसफार्मर लगने से उच्चीकृत हो जाएगी साहूपुरी की क्षमता
Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र की आम जनता को अब बिजली की समस्या से परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश सरकार का वादा प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक बिजली मिले को लेकर वर्तमान सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है इसी कड़ी में 500 एमबी का ट्रांसफार्मर साहू पुरी स्थित बिजली उपकेंद्र मे लगाने के लिए आ चुका है जबकि उक्त नवनिर्मित उपकेंद्र में 400 केवी जीआईएस उपकेंद्र बिजली घर में लगाया जाएगा।
बताते चलें कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद से आसपास के जिलों जैसे वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर बिजली परिचालन में सहयोग मिलेगा। उक्त ट्रांसफार्मर लगाने के बाद शाहुपुरी पावर हाउस में विद्युत सप्लाई की परिचालन के साथ-साथ क्षमता और सुविधा सुदृढ़ होंगी। अधिशासी अभियंता मोहित कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 500 एमबी का ट्रांसफार्मर एक आ चुका है और दूसरा आने को तैयार है जो गुजरात प्रांत से शाहूपुरी के लिए ट्रेन जैसी दिखने वाली बड़ी वाहन 146 चक्के वाले वाहन पर लादकर बड़ी सावधानी के साथ से आया है। इस दौरान कई जगह पर विद्युत तार के साथ-साथ रास्ते में पढ़ने वाले अन्य निर्माणों को भी हटाना पड़ा था वहीं पड़ाव पर दिनभर विद्युत सप्लाई काटकर तारों को हटाया गया तब जाकर उक्त ट्रांसफार्मर को लेकर वाहन साहूपुरी पहुंचा जो अभी तक शाहूपुरी एनडीआरफ कैंप के बाहर देर शाम तक खड़ा था।