चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास निवासी राजा राम 59 वर्ष की अज्ञात कारणों मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि कोड़रिया गांव निवासी राजाराम 59 वर्ष को कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत आवास मिला था। और वही पर वह निवास करते थे। शुक्रवार को दोपहर में घर से निकला और जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज शुरू कर दिया। परिजन कांशीराम आवास के रास्ते से खोजते हुए आगे निकले तो एक अस्पताल के समीप वह अचेत अवस्था में मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त वृद्ध को अस्पताल ले आई, जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को.कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे कार्रवाई की जा रही है।