चन्दौली। सदर कोतवाली पुलिस स्वाट सर्विलांस टीम ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुख्यालय स्थित विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर हरियाणा से बिहार जा रही। पिकअप व शराब तस्करों को धर दबोचा पुलिस की तलासी में पिकअप से 92 पेटी अवैध विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसकी बाजार में कीमत 8.50 लाख बताई जा रही है। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर राजेश राय ने कोतवाली में किया।
उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कोतवाली प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली। कि एक पिकअप मुगलसराय की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा है। और विकास भवन के पास पहुंचने वाला है। जिसमें भारी मात्रा में शराब भरा हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने तत्काल स्वाट और सर्विलांस टीम को इसकी सूचना दी। और विकास भवन के पास पहुचकर घेरे बंदी कर दी। कुछ देर बाद सामने से आ रही। पिकअप को पुलिस टीम द्वारा रोककर। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि पिकअप मे फल लदा है। टीम ने वाहन की तलाशी लिया तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब पाया गया। जिसमे दो पेटी इम्पीयर ब्लू की कुल 24 बोतल, 10 पेटी में रॉयल चैलेंज कुल 120 बोतल बैरल सेलेक्ट 80 पेटी 960 बोतल इस प्रकार कुल 92 पेटी से 828 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सुधीर कुमार गौतम कृष्णानगर वल्दीखेडा थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ व सचिन रस्तोगी विशेस्वर नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ रुप में हुई। जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

