चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान लीलापुर फाटक के समीप कार से भरी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से पुलिस ने 52 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कितम 13 लाख रुपये बताई जा रही हैं। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा लीलापुर फाटक हाइवे के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी। कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वीआईपी नम्बर प्लेट लगी। एक सफेद कलर की टाटा माँजा में भारी मात्रा में गांजा नौबतपुर पार कर वाराणसी जाने वाली हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वाजिदपुर की ओर जाने वाले मार्ग के सामने नेशनल हाईवे पर उपरोक्त वाहन की दृष्टिगत घेरे बंदी कर चेकिंग की जाने लगी। कि कुछ ही समय़ पश्चात एक कार जिसका नम्बर MP21ZF0001 आती हुई दिखाई दी। जिसे आने जाने वाले अन्य वाहनों की मदद से मौके पर ही रोक लिया गया। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान नाम चाँद बाबू पुत्र खली कुंज्जजमा निवासी वार्ड नम्बर 15 सुभाष नगर सैदपुर गाजीपुर के रूप में हुई। साथ ही वाहन को चेक किया गया तो वाहन में दो नम्बर प्लेट UP65BD3842 पाया गया व अलग-अलग सेब की पेटियों में बंद पैकटों के साथ कपड़े के झोले में कुल 52.100 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय़ कुमार सिंह उ0नि0 रावेन्द्र सिह, रुपेश दुबे, प्रियेश यादव मौजूद रहें।

