चंदौली। सदर थाना क्षेत्र के नवीन मंडी चौकी अंतर्गत माधोपुर और नरसिंहपुर गांव में शनिवार को चोरों ने कई घरों को जिसमें नगदी सहित लाखो के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाई के जुट गई है।
बताते हैं कि चोरों ने पहले माधोपुर गांव निवासी प्रभु नारायण उपाध्याय का परिवार सो रहा इसी दौरान चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया उन्होंने बताया कि चोरों ने पिछले दरवाजे को राड से तोड़कर अंदर घुस गए। मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके बच्चों के कमरे में घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर एक लाख नगदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गए। इसके बाद चोरों के गिरोह ने नरसिंहपुर में हरिमोहन श्रीवास्तव और कन्हैया लाल श्रीवास्तव के घर को भी निशाना बनाया। लेकिन परिजनो की नींद से जगने और शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। अन्यथा बड़ी चोरी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस बाबत सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि चोरी की सूचम मिली हैं। मौक़े पर जांच पड़ताल कर पुलिस कार्यवाई में जग गई हैं।