चंदौली। महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को नगर के सावजी व काली माता पोखरों के घाटों व्रती महिलाओं ने वेदी पर कलश रख विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद पोखरे के पानी में उतरकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की उपासना की जहा हजारों की संख्या में घाटों पर श्रद्धालु उमड़े रहे। और पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़े के साथ छठ पूजा की खुशी मनाई। पूजन-अर्चन और छठ मइया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
नगर में दोपहर से ही श्रद्धालुओं का भारी हुजूम दिखने लगा। बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं के साथ ही उनके परिवार के लोग घाट पर पहुंच गए। घरों से डाल लेकर पहुंची महिलाओं ने वेदी पर पूजन सामग्री व फल चढ़ाकर भगवान सूर्य की उपासना की। इसके बाद व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। और दीप कलश लेकर घर वापस लौटीं। इस दौरान घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। जहां बच्चे चाट फुल्की व अन्य सामानों की खरीदारी कर लुत्फ उठाए। वही छठ पर्व को लेकर घाटों पर व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजन व युवतियां सेल्फी लेती नजर आईं। साथ ही उनकी घर की बहुएं भी सेल्फी को लेकर उत्साहित दिखी। युवक भी अपनी व्रती माताओं के साथ सेल्फी लेते दिखे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एडीएम वित्त एवं राजस्व के साथ ही एसडीएम सदर दिव्या ओझा व सीओ सदर देवेंद्र कुमार भ्रमणशील रहे।

इनसेट——
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
चंदौली। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं के व व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। साथ ही घाटों पर पुलिस के जवान व महिला पुलिसकर्मी सादे वर्दी में चक्रमण कर रहे थे। रूट डायवर्जन में सावजी पोखरे व काली माता मंदिर पर जाने के लिए केवल व्रती महिलाओं को बाइक से जाने की छूट थी। वही चार पहिया व दोपहिया वाहनो को घाट से दूर पार्क किया गया था। साथ ही सदर कोतवाल संजय सिंह अपने टीम के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।

इनसेट—-
स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए लोग
चंदौली। आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल व यथार्थ नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज की तरफ से घाटों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जहां चिकित्सकों द्वारा मेले में आए लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया इस दौरान चिकित्सकों ने उनको निःशुल्क दवा भी वितरित किया। इस अवसर पर डा. शुभम सिंह, उज्ज्वल, लकी, करन, अंजली, ज्योति, जागृति, रिया, शेखर, रितेश आदि मौजूद रहे।


