चंदौली। जनपद में प्रतिदिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक के बाद एक हत्या वैसे वारदात से जनपदवासी दहशत में आ गए है। मुगलसराय दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्या कांड की गुत्थी सुलझी ही नही की सैयदराजा में बेख़ौफ़ चोरों ने एक किशोर को गोली मार दी। घटना में इलाज़ के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
दरसअल मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव का है। मुन्ना राम के घर देर रात आधा दर्जन से अधिक हथियार लैस बदमाश चोरी की नियत से घर मे घुस गए। और घर में रखे बक्से व अन्य सामान को लेकर फरार हो रहे थे। कि मकान स्वामी का 17 वर्षीय बेटा भोनी उर्फ मोनू जग गया। और एक चोर को पकड़ लिया। इतने में दूसरे चोर ने पीछे से मोनू को गोली मार दी। जिसकी आवाज सुनते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण जग गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वही घटना को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल है। जहां भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई हैं। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि एक पक्ष के घर में तीन चार की संख्या में लोग आए। और एक लड़के पर फायर कर दी। जिसमे इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैं शेष की तलाश की जा रही हैं।

