29.3 C
Chandauli
Friday, August 8, 2025

Buy now

Chandauli:जरूरतमंद बच्चों को हर महीने सरकार देगी चार हजार रुपये,ये है शर्ते और नियम

- Advertisement -

चंदौली। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित स्पांसरशिप योजना के तहत अब लाभार्थियों के शिक्षा-दीक्षा और पालन-पोषण के लिए हर महीने चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
योजना के लिए पात्रता रखने वाले एक से 18 वर्ष तक के बच्चों की आर्थिक मदद के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में ऑफ लाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए उनके अभिभावकों या संरक्षकों को न केवल योजना की जानकारी दें बल्कि उन्हें आवेदन करने के लिए भी प्रेरित करें।

इनसेट……

संचालित स्पांसरशिप योजना के नियम
पिता की मृत्यु हो गई हो, मां तलाकशुदा हैं या परिवार द्वारा परित्यक्त हैं। माता-पिता या उनमें से कोई गंभीर जानलेवा रोग से ग्रसित है। बच्चे जो बेघर हैं। अनाथ हैं या विस्तारित परिवार के साथ रह रहे हैं। कानून से संघर्षरत मसलन बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल वैश्यावृत्ति, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति में शामिल। किसी प्राकृतिक आपदा के शिकार। दिव्यांग,लापता या घर से भागे हुए। माता-पिता या उनमें से कोई एक जेल में हैं। एचआइवी/एड्स प्रभावित। माता-पिता आर्थिक, शारीरिक या मानसिक रूप से देखभाल के लिए असमर्थ हैं। सहायता और पुनर्वास की आवश्यकता वाले बच्चे। फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले, प्रताड़ित, उत्पीड़ित या शोषित बच्चे।

इनसेट…..
यह होनी चाहिए आय सीमा

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की अधिकतम आय 72 हजार रुपये वार्षिक अन्य क्षेत्रों में अधिकतम आय 96 हजार रुपये वार्षिक (पुनर्वास स्पांसरशिप व माता-पिता दोनों अथवा वैध संरक्षक की मृत्यु होने पर परिवार की अधिकतम आय सीमा की जरूरत नहीं आवेदन के लिए जरूरी अभिलेख आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights