32.6 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

Chandauli:डीएम ने जनपदवासियों को दिया संदेश आपसी सौहार्द एवं भाई-चारे के साथ मनाए त्योहार,खलल डालने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाई

- Advertisement -

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत प्रशासन की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा इन महत्वपूर्ण त्योहारों के सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि त्योहारों को मनाये जाने के दौरान आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था अथवा त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि दीपावली, छठ पर्व सहित आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या, सुविधाओं व सुझावों आदि के बारे में सम्बंधित विभागीय अधिकारी तत्काल संज्ञान व कार्यवाही कर समाधान कराने का प्रयास हेतु निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवरों व छठ स्थलों का अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्र के लिए समस्त अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। कहा कि पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तादी के साथ जिम्मेदारी का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। मिलावटी खाद्य पदार्थ का वितरण जनपद में कहीं न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को अभियान चलाकर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ पर्व के तीनों दिवस तक परमानेंट ड्यूटी सफाई कर्मचारियों का शिफ्टवार लगा दिया जाए। दामोदर दास पोखरा, मानसरोवर पोखरा, बलुआ घाट, बरठी, बहादुरपुर सहित अन्य भीड़ होने वाले छठ घाटों का संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण आपसी समन्वय बनाकर छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएं। बैरिकेडिंग की व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इनसेट……
चंदौली। पांच दिवसीय दीपोत्सव के लिए डीएम निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि बाजार व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस अलर्ट रहे। और साथ ही सोशल मीडिया पर नजर बनाए रहे। अवैध पटाखा बेचने वालों दुकानदारों पर तत्काल कार्यवाई करें। चेताया कि त्योहार में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights