27.5 C
Chandauli
Sunday, August 3, 2025

Buy now

Chandauli:नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा,बड़ी मात्रा में लैपटाप मोबाइल आईडी कार्ड व नकदी बरामद

- Advertisement -


पुलिस ने चंदौली स्टेशन के पास से सरगना समेत चार को दबोचा
चंदौली। अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली मझवार स्टेशन के साथ से चार अभियुक्तों को धर-दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के काम में लिप्त थे। पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में लैपटाप, मोबाइल, आईडी कार्ड व नकदी बरामद किया है। उक्त मामले का खुलासा शनिवार को कोतवाल संजय सिंह ने कोतवाली में की।
उन्होंने बताया कि थाना चन्दौली में पीड़ित चन्द्रभान मौर्या पुत्र विजयी प्रसाद, निवासी सोगाई द्वाराप्रार्थना पत्र दिया गया कि बीते दो जुलाई केा फत्तेपुर कला निवासी महेश ने अरविन्द वाटिका चंदौली में नौकरी दिलाने के सम्बन्ध में बुलाया। जिस पर चन्द्रभान व उसके सहयोगी नवीन कुमार यादव व अभय मौर्या उपरोक्त वाटिका में पहुंचे तो बताया गया कि जिला स्तर, ब्लाक स्तर और पंचायत स्तर पर नौकरी दिलाई जाएगी। जिसके लिए क्रमशः 15000, 60000, 45000 रूपये की मांग की गई। जिसके बदले ड्यूटी करने के लिए ड्रेस, आईडी कार्ड दिया जाएगा। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आशोक सम्राट व अन्य ने बताया कि हमलोग की कही नौकरी नहीं लग रही थी तो यू-ट्यूब से जानकारी एकत्रित कर एक ग्रुप बनाया जिससे पैसा कमाया जा सके। इसके बाद फर्जी तरीके के जरीये नौकरी दिलाने को लेकर ठगी करने की योजना बनायी उसी योजना के अनुसार अन्य सामान खरीदे। चन्दौली व आसपास के इलाके के युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर अनेक योजना बताई। लालच दिया कि अगर नियुक्त जिले के स्तर पर होगी तो उसमे आप को 25 हजार प्रति माह सैलरी मिलेगी उसके लिये 2.5 लाख रुपये देना होगा। ब्लाक स्तर पर नियुक्ति के लिये 01 लाख रुपये देना होगा, उसके बदले 15 हजार प्रति माह देनी होगी। प्रलोभन देकर कूटरचित मोहर, आईडी कार्ड, नियुक्त पत्र, परिचय पत्र, पम्पलेट व सम्बन्धित विभाग का समस्त सामान देकर पैसा ज्यादातर आनलाइन व कुछ नगदी भी लिया। पुलिस को अभियुक्तों के पास से 11 कूटरचित आईडीकार्ड, दो कूटरचित मुहर गृह मंत्रालय भारत सरकार 02 अन्य मुहर, एक लैपटाप, एक टेबलेट, 08 मोबाईल फोन, 08 पीस काला जूता, 10 जोडी टीशर्ट सम्बन्धित विभाग का, 07 पीस नेम प्लेट 20 पीस, 73000 रुपये नगदी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अशोक सम्राट पुत्र सज्जन सिंह, संजीव कुमार पुत्र अनोखे लाल, आशीष कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिंह, आनन्द चौहान पुत्र बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई शिवपूजन बिन्द, एसआई रावेन्द्र सिंह, एसआई कन्हैया लाल मौर्य, एसआई रामसुजान यादव, शिवचन्द्र सरोज, संजीत साह, नीलकमल यादव, रामआधार शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights