27.9 C
Chandauli
Wednesday, August 20, 2025

Buy now

Chandauli:पति की प्रताड़ना से नाराज विवाहिता ने ट्रेन से कटकर दी जान,रेलवे ट्रैक के किनारे घायलावस्था में मिले बच्चे

- Advertisement -


नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप पटना रेलवे लाइन पर शुक्रवार को पति से नाराज ससुराल से भागकर मायके आयी विवाहित ने ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली। जबकि अबोध तीन बच्चे रेलवे लाइन किनारे घायलावस्था में रोते बिलखते मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव निवासी मनोज चौहान के पुत्री छाया 32 वर्ष की शादी मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत सकडौरी गांव निवासी वकील चौहान से हुई थी। वकील ट्रक चालक है और नशे का आदि होने के कारण आए दिन पत्नी को प्रताड़ित और मारपीट रहा था। शुक्रवार को भी पति ने पत्नी छाया देवी को मारपीट कर घर से भगा दिया। इससे नाराज छाया ने अपने पुत्री क्रमशः रीया 7 वर्ष, लक्ष्मी 4 वर्ष, लाडो ढाई वर्ष के साथ अपने मायके संघति गांव के के पास महेवा गांव के समीप पटना रेलवे लाइन पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली। मां को बचाने के चक्कर में दो पुत्रीया भी चोटिल हो गई। तीनों पुत्रिया रेलवे लाइन के किनारे एक पैड़ के छाया के नीचे बैठकर रोने बिलखने लगी। धानापुर रजवाहा से गुजर रहे राहगीरों की नजर रेलवे पटरी पर क्षत विक्षत हालत में युवती का शव और रोते बिलखते बच्चों पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दी। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights