चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव में सोमवार को आपसी विवाद में पति ने पत्नी को विषाक्त पदार्थ खिला दिया। और खुद भी उसका सेवन कर लिया। जिसमें पत्नी की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। पति ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कार्यवाही में जुट गई हैं। वही घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
बाबते हैं कि बसनी गांव निवासी रोहित 26 वर्ष अपने पत्नी मोनिका 23 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जहा रोहित ने मोनिका को विषाक्त पदार्थ खिलाकर खुद भी सेवन कर लिया जिससे दोनों की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में लोगों ने दोनों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। वही रोहित की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहा उसकी स्थिति गभीर बनी हुई हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि आपसी कलह में पति ने पत्नी को विषाक्त पदार्थ खिलाकर खुद भी सेवन कर लिया घटना में पत्नी की मौत हो गई। जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं वही पति का इलाज़ ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा हैं।

