चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर डीएम ऑफिस के समीप नेशनल हाईवे पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के एक सोने की चैन तीन अंगूठी बरामद कर दोनों को कोतवाली लें आई। और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरसअल वाराणसी जिले के लंका शिवगंगा कालोनी निवासी डा. अंकित त्रिपाठी पं० कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में चिकित्सक के पद तैनात हैं। जो जिला अस्पताल के बगल में प्रहलाद मौर्या के मकान मे किराये पर रह रहा थे। कुछ दिन की छुट्टी लेकर घर चले गए थे। इसी बीच रात को उनके दोस्त चिकित्सक का रुम को देखने आए तो रुम का ताला टूटा हुआ था। और समान सब बिखरा पड़ा था। चिकित्सक के मित्रो ने घटना की जानकारी मकान मालिक प्रहलाद मौर्या को दी मकान मालिक ने मौके पर पहुच कर तत्काल 112 नं0 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। चिकित्सक जब सुबह कमरे पर पहुचा तो उसके कमरे में रखे एक सोने की चैन, दो सोने अंगुठी, एक जोड़ी चाँदी का पायल, एक जोड़ा छररा चाँदी का एवं एक लैपटाप चोरी हो गया था। चिकित्सक ने इसकी लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दी जिसमे पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई थी। सोमवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चिकित्सक के कमरे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर वाराणसी की तरफ जा रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने डीएम ऑफिस के समीप नेशनल हाईवे पर धर दबोचा जिनकी पहचान फुटिया गांव निवासी अश्विनी सिंह उर्फ पिंटू व अनुज उर्फ चिरंजीवी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। इस दौरान
उपनिरीक्षक दुर्गेश यादव, विजय कुमार इन्द्रजीत यादव मौजूद रहें।