13.6 C
Chandauli
Saturday, January 31, 2026

Buy now

Chandauli:यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन,बोले प्रबंधक डॉ धनंजय घर में किसी भी शुभ कार्य के उपलक्ष्य में करें पौध रोपण

- Advertisement -

चंदौली। झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में कालेज में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया और रंगोली बनाकर,पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से, चलचित्र तथा पर्यावरण बचाव के लिए संबोधन कर प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने बताया की पर्यावरण बचाव के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक तथा मानव धर्म का सूचक है। अंधाधुंध हो रहे पेड़ पौधों की कटाई के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की अगर हर व्यक्ति घर में किसी भी शुभ कार्य के उपलक्ष्य में पौध रोपण करें। तो हमारा पर्यावरण सदैव हरा भरा होगा। जो की मानव समाज के लिए कल्याणकारी साबित होगा।

साथ ही कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे ने कहा की अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने से ही हमारे ग्लोबल वार्मिंग में सुधार होगा, जिसके फलस्वरूप हम अनेकों प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ खुशबू यादव ने कॉलेज के छात्र/छात्राओं को अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया तथा वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर वर्तिका सिंह, नीलम यादव, रिंकू मौर्या,शालिनी श्रीवास्तव, अनुराधा प्रजापति,वंदना पाठक, प्रियंका दुबे आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights