चंदौली। शहाबगंज में कृषि विभाग द्वारा बुधवार को रवि गोष्टि व कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको व उद्यान ने प्रतिभाग किया। जिसमें किसानों को खेती के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इफको एसएफए मयंक सिंह द्वारा फसलों में बढ़ोतरी के लिए किसानों को नैनो डीएपी यूरिया के विशेषताओं के बारे में बताया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान अपने खेतों में अच्छी फ़सल उगाने के लिए नैनो डीएपी नैनो यूरिया नैनो ज़िक सागरिका तरल का प्रयोग अवश्य करे। जिससे खेतो में फसलों की पैदावार बेहतर को साथ ही किसानों को फसलों का अधिक लाभ मिले फसलों में नैनो के प्रयोग से किसान अपनी कृषि लागत को कम कर सकते हैं। जिससे अच्छी उपज के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा अच्छा मिल सकता हैं। कहा कि नैनो सभी बी पैक्स के साथ एग्री जक्शन पर,उपलब्ध है। नैनो डीएपी यूरिया से किसान रबी की फसल गेहू, चना, सरसो. मटर आलू बीज का शोधन कर बुवाई कर सकते है। इस दौरान निशिकांत मौर्य, पियूष सिंह, आलोक सिंह, रोहित जायसवाल, भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

