डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन पर बृहस्पतिवार को उस वक्त सनसनी फैल गया। जब एक व्यक्ति के पैर का कटा हुआ पंजा मिला। आस पास न तो कोई व्यक्ति ट्रेन से कटा न हीं कोई हादसा हुआ। ऐसे में पंजा कहां से आया इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जीआरपी ने पंजे को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर अल-सुबह अप चंबल एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय तक रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हो गई। कुछ देर बाद स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे लाइन पर काम कर रहे रेल कर्मियों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ा। लाइन में किसी इंसान के पैर के कटे पंजे पर पड़ा मिला। कर्मचारियों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंच गयी। पैर का टुकड़ा हाल ही में कटा हुआ लग रहा था। पैर के सहारे शरीर को खोजने में राजकीय रेलवे पुलिस जुट गई। रेलवे ट्रेक पर जांच पड़ताल की गई। कहीं ट्रेन की चपेट में आने से किसी का पैर कटने अथवा किसी की मौत की जानकारी नहीं मिला। जीआरपी पंजे को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जीआरपी ने सासाराम, गया, धनबाद तक ऐसे किसी व्यक्ति कटने जानकारी नहीं मिला। भभुआ स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव मिला। जिसके शरीर का कोई अंग भंग नहीं। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पंजा किसी पुरुष के बाएं पैर का लग रहा है। लगता है किसी स्टेशन के आस-पास ट्रेन की चपेट में आने वालों की हो सकती है। जिसकी जांच की जा रही है। मालूम होता है कि गया से पहले ट्रेन से कोई कटा होगा और पंजा इंजन में फंस कर डीडीयू स्टेशन तक आ गया होगा। वहीं रेलवे ट्रैक पर इंसानी पंजा मिलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।