चंदौली। कई माह से रुके पड़े वेतन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए दो तारीख तक वेतन निर्गत किए जाने का आदेश किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी शिक्षकों को वेतन समय से निर्गत नहीं किया जा रहा है। इस कारण शिक्षकों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि वेतन जारी किए जाने की समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को फोन करके फटकार लगायी। निर्देश दिया कि अगले महीने से एक या दो तारीख तक वेतन निर्गत करने को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि यदि अगले महीने समय से वेतन नहीं मिले तो मुझे अवगत कराए। इसके बाद शिक्षकों ने मुख्य कोषाधिकारी, प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह को रिसीव कराया। इस अवसर पर दीपक सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह एवं रामशीष सिंह मौजूद रहें।