चंदोली। कोतवाली क्षेत्र के धनऊर गांव में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का पीपल के पेड़ में शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल मौके पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दरसल बट सावित्री का त्यौहार पर गांव की महिलाएं सुबह-सुबह पीपल के पेड़ में पूजा करने के लिए शिव मंदिर में पीपल के पेड़ में पूजा करने जा रही थी। तभी सामने पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। जिससे महिलाएं भयभीत हो गई और शोर मचाने लगी। जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।जिसकी पहचान सकलडीहा निवासी संजय तिवारी 45 वर्ष के रूप में हुई। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि एक 40 वर्षीय व्यक्ति का पीपल के पेड़ से लटकता शव मिला है। जिसको कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।