चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक 23 वर्षीय बीए की छात्रा ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर अपनी ई-लीला समाप्त कर ली। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाई में जुट गईं।
बताते हैं कि धरहरा गांव निवासी विजेंद्र विश्वकर्मा सुबह अपने काम पर गए थे। और माँ गांव में कथा सुनने गई थी। इसी दौरान उनकी 23 वर्षीय पुत्री बीए की छात्रा आराधना विश्वकर्मा ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटक गई। घटना की जानकारी आस पास के लोगों को मिली उन्होंने ने मौक़े पर पहुचकर युवती को फंदे से नीचे उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि एक युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।