चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डाँडी गांव के समीप गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मढिया गांव निवासी यूनियन बैंक के सीएचसी संचालक आलोक त्रिपाठी का इकलौता पुत्र श्रेयांश त्रिपाठी 22 वर्ष किसी काम से मुग़लसराय गया था। देर शाम मुगलसराय से लौटते वक्त जैसे ही डॉडी गांव के समीप पहुँचा की पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। घटना में श्रेयांश की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इनसेट——-
बुझ गया घर का इकलौता चराग
चंदौली। क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी श्रेयांश त्रिपाठी का शव शुक्रवार की सुबह घर पहुँचते परिजनों में कोहराम मच गया। माँ रो रोकर
बेशुद्ध हो जा रही थी। आलोक त्रिपाठी दो बच्चे बड़ी बिटिया शामभवि त्रिपाठी व छोटा पुत्र श्रेयांश त्रिपाठी है। श्रेयांश त्रिपाठी स्नातक का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ पिताजी के कार्यों में हाथ बटाता था।