चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल इंदिरा आईवीएफ के तत्वावधान में नि:संतान दंपतियों के लिए एक विशेष नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्देश्य उन दंपतियों को सही जानकारी, चिकित्सकीय परामर्श और उपचार की दिशा प्रदान करना था। जो संतान सुख की प्राप्ति में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आधुनिक तकनीकों और उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंदिरा आईवीएफ की वरिष्ठ चिकित्सक डा. अज्मे ज़हरा ने दंपतियों की व्यक्तिगत समस्याओं को समझते हुए उनके लिए उपयुक्त समाधान सुझाए। साथ ही आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन), आईयूआई इंट्रायूटेरिन इन्सेमिनेशन), एंड्रोलॉजी टेस्ट्स और महिला स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जांचों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एस. जी. इमाम ने बताया कि आजादी की वर्षगांठ के पावन मौके पर दंपत्तियों को विशेष लाभ पहुंचाने हेतु उपचार पर पचास हजार रुपये तक की छूट दी गई, जिसका लाभ कई उपस्थित दंपतियों ने उठाया। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में चंदौली जिले में नि:संतानता को लेकर एक नई चेतना और जागरूकता पैदा करें ताकि आम जनमानस यह समझ सके कि नि:संतानता का इलाज पूरी तरह संभव है। इस अवसर पर मोहम्मद इंसाफ़, पंकज शर्मा, निखिल, विजय, रिया शर्मा, डॉ. अनम, रुख्सार, निर्मला, सादिकुन्निशा, रजनी निशा उपस्थित रहे।