PM-Kisan सम्मान निधि की जानकारी लेने कार्यालय पहुंच रहे किसान
Chandauli: जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का इंतजार खत्म हो गया। जनपद के लगभग 176000 किसानों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। जैसे ही धनराशि किसानों के खाते में पहुंची। वैसे ही किसानों ने खुशी जताई। वहीं किसान गुरुवार को कृषि उपनिदेशक कार्यालय में बनाए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान काउंटर पर अपने खातों की जांच करते दिखाई दिए।
जनपद में शुरुआती के दौर में कुल 241166 किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। जहां 1 वर्ष में 6000 रुपये किसानों खातों में सम्मान निधि की धनराशि भेजी जाती है। इसी क्रम में जनपद के 176000 ऐसे किसान हैं, जिनके खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भेजी जानी थी। जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय की ओर से इन सभी किसानों के खाते में 16वीं किस्त भेज दी गई। जिन किसानों के खाते में धनराशि पहुंची उन्होंने खुशी जताई है। जिन किसानों के खाते में अभी धनराशि नहीं पहुंच पाई है वे किसान मुख्यालय स्थित कृषि उपनिदेशक कार्यालय के बने काउंटर पर पता लगाने में जुटे रहे कि हमारे खाते में धनराशि पाई है कि नहीं। इसे लेकर सुबह से ही शाम तक किसानों की कार्यालय पर दिखाई दी। कृषि उपनिदेशक जनार्दन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 16वीं किस्त भेज दी गई। जिनके खातों में नहीं किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि नहीं पहुंच पाई है। वे किसान कार्यालय पहुंचकर त्रुटियों को दुरुस्त करा सकते हैं।