चन्दौली। जनपद की यातयात पुलिस ने दो दिवसीय अभियान के तहत दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर जाति, पद, संप्रदाय व अन्य आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने वाले लोगो को निशाने पर रखा और उनको पाठ पढ़ाया की
सड़क पर गाड़ी चलेगी तो आपका नाम पद कद संप्रदाय जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि यातायात विभाग द्वारा वाहनों के लिए तय की गई नियम के अनुसार चलेगी जो मानक की नंबर प्लेट। का उल्लंघन करते हुए वाहन सड़क पर फर्राटा भरेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जनपद के समस्त थानो चौकी व ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो दिवसीय अभियान के तहत कुल 343 वाहनों का चालान किया गया। वही उन पर 1086500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
और हिदायत दी गयी कि जाति सूचक, पद सूचक, संप्रदाय सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र वाहन से नहीं हटाया गया तो वाहन को पर सीज कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस कारवाई से बचें, यह कार्यवाही आपको आर्थिक चोट देने के लिए नहीं बल्कि समाज में एकरूपता लाने और नकारात्मकता दूर करने के लिए किया जा रहा है।