नौगढ़। रावर्टसगंज-नौगढ मार्ग पर तेंदुआ गांव के समीप शनिवार की देर शाम 40 की संख्या में महिला मजदूरों को लादकर आ रही पिक अप व विपरीत दिशा से ईंट लादकर जा रही टैक्टर की आमने सामने हुए टक्कर में पिक अप पर सवार 09 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए जाने पर बरवाटांड़ गांव की मनीषा 16 वर्ष की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं 08 महिला मजदूरों का दवा उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ तेन्दूआ व देउरां ईत्यादि गांवों की महिला मजदूर पिक अप वाहन से जनपद सोनभद्र के कुसी डौर गांव में मिर्चा तोड़ने के लिए शनिवार को गयी थी । घर वापस आते समय रास्ते में तेंदुआ गांव के समीप पिक अप वाहन व विपरीत दिशा से ईंट लादकर जा रही टैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी पाकर थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घायलों का दवा उपचार कराने में जूट गई। घायलों में बरवाटाड़ गांव कि जानकी 60 वर्ष चंदा 50 वर्ष मनीषा 16 वर्ष तेंदुआ गांव कि पियारी 70 वर्ष जामुन 62 वर्ष ठटवां गांव कि पुनीता 20 वर्ष फूला 15 वर्ष नीलम 30 वर्ष सुषमा 40 वर्ष शामिल हैं।