31.7 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

GNM में प्रवेश परीक्षा की बढ़ाई गई तिथि,छात्र- छात्राओं के लिए इंग्लिश में इतने प्रतिशत अंक की रहेगी अनिवार्यता एम.डी. कालेज में मिलेगी पूरी जानकारी

- Advertisement -


चंदौली। उत्तर प्रदेश GNM मे प्रवेश व प्रवेश परीक्षा की तिथि 22 मई कर दी गई है। इस वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार ने नियम बदलते हुए डायरेक्ट एडमिशन पर रोक लगा दिया है। जिस किसी अभ्यर्थियों को को GNM में प्रवेश के लिए परीक्षा का फॉर्म भरना होगा। साथ ही प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरकर परीक्षा देने के बाद ही GNM में प्रवेश मिलेगा जिस किसी अभ्यर्थी को GNM से संबंधित जानकारी चाहिए 9936 1734 78, 9452 7146 07 पर या मुख्यालय स्थित एमडी कॉलेज के ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं। प्रबंधक डॉ बी.के मौर्या ने बताया कि जीएनएम में आवदेन भरने की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है। फार्म भरने के लिए न्यूतम योग्यता इंटरमीडिएट किसी भी विषय से होनी चाहिए। लेकिन इंग्लिश में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यदि इंग्लिश में 40 प्रतिशत अंक से कम है। तो छात्र-छात्रा जीएनएम में आवेदन नही कर सकते है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights