Young Writer, चंदौली। शिक्षक दिवस पर जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी चंदौली में बच्चों द्वारा भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी द्वारा सहयोग कर रहे अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कु शैली, प्रशंसा सिंह, फिरोजा बानो थी।

इस दौरान समाजसेवी प्रियंका गुप्ता व लाइब्रेरी में पढ़ रहे सारे अभ्यर्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किए। दूसरी तरफ संस्था द्वारा चंदौली डाक बंगला रोड किनारे रहने वाले टोकरी बुनकर परिवार के बच्चों के बीच चल रहे जन सहयोग की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य जरूरतमंद बच्चों में प्रीति ड्रेसेज चंदौली के प्रबंधक संजय जायसवाल के सहयोग से आज नए कपड़ों का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चें तथा उनके परिवार वालों में खुशी देखने केा मिली। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से बस्ती के बच्चों व उनके परिजनों को अवगत कराया। साथ ही मानव जीवन में गुरु की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कहा कि गुरु इंसान को सही राह चुनने व उस पर चलने की दिशा दिखाता है। इस दौरान समाजसेवी रवि शर्मा, दीपक मौर्य, प्रियंका गुप्ता, नंदिनी जायसवाल उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाई।
