चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटवाए। वहीं मंदिरों व मस्जिदों पर अनुमति लेकर लगाए गए यंत्रों के ध्वनि की आवाज कम कराई। धर्मगुरुओं व लोगों को हाईकोर्ट व सीएम के फरमान का हवाला दिया गया।
दरअसल, उच्च न्यायालय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को हटवाने का निर्देश दिया था। मंदिरों व मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने से लोगों को परेशानी होती है। मसलन आसपास के इलाके में यदि कोई बीमार आदमी रहता है। अथवा स्कूल, कालेज हो तो लाउडस्पीकर की तेज आवाज दिक्कत करती है। ऐसे में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस ने अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाया। वहीं जो लाउडस्पीकर अनुमित लेकर लगाए गए थे, उनकी आवाज मानक के अनुरूप कराई। लोगों से अपील की गई के आजमन की सहूलियत को देखते हुए धीमी आवाज में लाउड स्पीकर बजाएं।