Young Writer, चंदौली। पूर्व केंद्रीय मंत्री, दलित सेना के संस्थापक व जनता के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लेने वाले दलित नायक रामविलास पासवान की जयंती शनिवार को शाहपुर गांव में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान पासवान सवान के लोगों ने शाहपुर पासवान बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही उनके राजनीतिक जीवन व दलितों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान दिलीप पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान का जन्म बिहार के खगरिया जिले के साबरमनी गांव में बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केंद्र मंत्री भी रहे। वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे। रामविलास पासवान 11 चुनाव लड़ चुके थे और उनमें से नौ जीत दर्ज की। उन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी बनाया। अपने राजनैतिक कैरियर में उन्होंने बीपी सिंह, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी बाजपेई, मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी के साथ काम किया। इस दौरान वे खनिज मंत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत के रेल मंत्री, उपभोक्ता मामलात मंत्री, भारत सरकार केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री रहे।
ऐसे महान आत्मा को पूरी पासवान समाज चंदौली सत सत नमन करता है आपके द्वारा किए गए काम हमेशा अमर रहेंगे दलित समाज आपका सदैव आभारी रहेगा अपने देश के केंद्र मंत्री रहते हुए जनहित के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जो आज भी सराहनी है अपने सदैव सहयोग गरीबों के लिए काम लिए एक छोटे से परिवार से निकलकर अपने देश की राजनीति में अपने आप को स्थापित किया। इस मौके पर दशरथ पासवान, गणेश पासवान, गोविंद पासवान, चंद्रिका पासवान, राम धवल पासवान, नागेंद्र पासवान, लालजी पासवान, विशाल पासवान, अरुण पासवान आदि उपस्थित रहे।