चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सेरुखा गांव के समीप मंगलवार की शाम पुलिस व एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस के जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी। वही सदर कोतवाली का वाहन छतिग्रस्त हो गया। साथ ही कुछ पुलिस के जवान घायल हो गए। पुलिस ने बदमाश को घायलावस्था में बरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा हैं।
इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में हुए चोरी कांड में संलिप्त बदमाश को पुलिस द्वारा निहोर मुसहर को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जाम का लाभ उठाकर बदमाश एक पुलिसकर्मी का रिवाल्वर छीन कर भागने लगा। जहा उनके द्वारा अन्य पुलिस टीमों को सूचना दी गई। जिसमें थाना प्रभारी चंदौली संजय सिंह व थाना प्रभारी सैयदराजा मौक़े पर पहुचे और घेरे बंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी। वही पुलिस के जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी। जिसको इलाज़ के लिए बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। जहा उसका इलाज़ चल रहा हैं। वही पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में सदर कोतवाली पुलिस का वाहन व कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए है।

