चकिया। कोतवाली क्षेत्र के चकिया- इलिया मार्ग पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास गुरुवार के सायं 4 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय बाइक सवार युवक गाड़ी से पास लेने के चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि गुरुवार की शाम 4 बजे के आसपास वाराणसी से अपने घर रोहुआ कला थाना दुर्गावती जिला कैमूर लौट रहे अनिल कुमार भारती 35 वर्ष जैसे ही चकिया इलिया मार्ग पर स्थित मोहम्मदाबाद गांव के पास नवीन सब्जी मंडी के पास पहुंचा ही था कि गाड़ी से पास लेने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दिनेश चंद पटेल ने जेब से निकले आधार कार्ड और उसके मोबाइल फोन की मदद से परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर जिला अस्पताल भेज दिया।