Young Writer, डीडीयू नगर। एशिया में दूसरे नंबर पर विख्यात रेलवे यार्ड के डीडीयू स्टेशन पर बंदरों के धमा-चौकड़ी से यात्री व कर्मचारी दहशत में हैं।एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां रेलवे स्टेशन पर भी जोरों पर है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सभी विभाग लगे हुए हैं। दूसरी तरफ इस तैयारी में रेलवे स्टेशन पर धमा चौकड़ी मचा रहे 500 से अधिक बंदर खलल डाल सकते हैं। प्रति वर्ष सौ यात्री बंदरों के हमले से जख्मी हो रहे हैं। ऐसे में स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर बंदर और अधिक हमलावर हो सकते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है। इस बार छह शाही स्नान होंगे। डेढ़ माह चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रयागराज से पहले डीडीयू स्टेशन बड़ा रेलवे स्टेशन है। महाकुंभ के दौरान देश के विभिन्न कोनों से स्थानीय स्टेशन से होकर चार सौ से अधिक ट्रेेंने जाएंगी। वहीं स्थानीय प्रशासन का अनुमान है विशेष स्नान के दिन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच वर्षों से समस्या बने बंदरों की तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं है। दिन प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही नहीं बंदर लगातार हमलावर होते जा रहे हैं। स्थिति यह बंदरों का झुंड कब किस पर आक्रमण कर दे कहा नहीं जा सकता है। बंदर ट्रेनों के आने पर उसके छत पर दरवाजे पर भी खड़े हो जाते हैं। इससे यात्री डर जाते हैं।
इनसेट-
साफ सफाई के लिए भी खतरा बने हैं बंदर
डीडीयू नगर। रेलवे स्टेशन पर धमा-चौकड़ी मचा रहे बंदर साफ सफाई के लिए भी खतरा बने हैं। बंदर अक्सर कूड़ेदान को पलट देते हैं और कूड़ा बिखेर दे रहे हैं। इससे साफ करना मुश्किल होता है।इस बाबत वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बंदराें से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जल्द ही बंदरों को भगाने के उपाय किए जाएंगे।